*INDIA CRIME NEWS श्रीदेव सुमन की जयंती पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने किया भावपूर्ण आयोजन*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS श्रीदेव सुमन की जयंती पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने किया भावपूर्ण आयोजन*

देहरादून। महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन की जयंती पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने अपने मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने श्रीदेव सुमन की तस्वीर पर माल्यार्पण और धूप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पण कर उनके बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने श्रीदेव सुमन के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि, “श्रीदेव सुमन ने टिहरी रियासत के खिलाफ जो आंदोलन छेड़ा, वह आज भी प्रेरणा का स्रोत है। हमें उनके बलिदान से देश और समाज के लिए समर्पण की भावना सीखनी चाहिए।”
पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने श्रीदेव सुमन के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए कहा कि  “राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी हमेशा सत्ता के दमन का विरोध करती रही है और करती रहेगी, चाहे इसके लिए कोई भी बलिदान क्यों न देना पड़े।”
व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन पंत ने कहा कि आज का भारत लोकतंत्र है, राजशाही नहीं। “हर नागरिक को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और संविधान की रक्षा में भागीदार बनना चाहिए।”
कार्यक्रम में जगमोहन झिंकवाण ने श्रीदेव सुमन के जीवन, विचारों और त्याग पर विस्तार से प्रकाश डाला। कुलभूषण खंकरियाल और अन्य वक्ताओं ने भी जनसभा को संबोधित कर श्रीदेव सुमन को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस विशेष अवसर पर पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष जगमोहन झिंकवाण, प्रदेश प्रचार सचिव विनोद कोठियाल, जिला अध्यक्ष देहरादून देवेंद्र सिंह गुसाई, जिला अध्यक्ष टिहरी बिशन सिंह कंडारी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुभाष नौटियाल, वार्ड अध्यक्ष जगदंबा बिष्ट, मंजू रावत, सरोज रावत, समाजसेवी राकेश जदली, सुमन रावत, शिक्षा चौधरी  मुकेश कुमार सिंह, कुलभूषण खंकरियाल, मुकेश चमोली, विमल गुसाई सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *