*INDIA CRIME NEWS मंदाकिनी-अलकनंदा के संगम पर मां देवराड़ी ने किया गंगा स्नान*
डोली के संग चल रहे भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी
रुद्रप्रयाग। रानीगढ़ क्षेत्र की आराध्या देवी मां देवराड़ी की डोली ने रैंतोली में भक्तों को आशीर्वाद देने के बाद मंदाकिनी-अलकनंदा नदी के संगम पर गंगा स्नान किया। इस दौरान डोली के संग चल रहे भक्तों ने संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान भक्तों ने मां की डोली का पुष्प एवं अक्षतों से जोरदार स्वागत किया। रात्रि प्रवास के लिए डोली कोटेश्वर पहुंची।
गत् चार दिसम्बर से रानीगढ़ पट्टी के देवल गांव से मां देवराडी देवी की देवरा यात्रा का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ था। दो माह की देवरा यात्रा के दौरान मां की डोली ने रानीगढ़, डांडाखाल व धनपुर क्षेत्र समेत लगभग सौ से अधिक गांवों का भ्रमण पूरा कर चुकी है। गत मंगलवार को महादेव मोहल्ला में भ्रमण के बाद मां देवराड़ी की डोली रात्रि प्रवास के लिए रैंतोली गांव पहुंची थी। रैंतोली में पुजारी ने सुबह आठ बजे विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया। इस दौरान मां की डोली को भक्तों ने लाल चुनरी, धूप व पिठाई का अर्ग लगाकर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। इसके बाद डोली ने घर-घर जाकर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी। डोली के साथ लाटू, हीत व सिंगलास आदि देवताओं के देव निशान भी साथ चल रहे हैं। भ्रमण के बाद डोली गाजे बाजों के साथ रुद्रप्रयाग के मदांकिनी-अलकनंदा संगम तट पर पहुंची, जहां डोली ने अपने नेजा निशानों के साथ गंगा स्नान किया। इस दौरान भक्तों के जयकारों के साथ क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा। स्नान के बाद मां देवराड़ी की डोली रात्रि प्रवास के लिए कोटेश्वर पहुंची, जहां डोली का जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर देवरा यात्रा के अध्यक्ष उम्मेद सिंह चौधरी, पुजारी कमलेश देवली, करण पांडे, प्रेम सिंह बिष्ट, भगवती प्रसाद खंडूड़ी, दिग्पाल सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष लखपत सिंह बिष्ट समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।