*INDIA CRIME NEWS उत्तराखंड में 22 जून को होगी मानसून की एंट्री,प्रदेश में लगातार हल्की से माध्यम बारिश का दौर जारी*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS उत्तराखंड में 22 जून को होगी मानसून की एंट्री,प्रदेश में लगातार हल्की से माध्यम बारिश का दौर जारी*

*यूपी में भी अगले दो से तीन दिनों में मानसून पहुंचने का अनुमान*

*आज प्रदेश के कई जिलों में बारिशका येलो अलर्ट जारी*

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों लगातार हल्की से माध्यम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश रिकार्ड की गई,सबसे अधिक वर्षा रामनगर में 60.5 मिमी , चोरगलिया में 50.0 मिमी, कनालीछीना में 46.5 मिमी सहित विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड राज्य में कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि गढ़वाल मंडल के अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं दो पर्वतीय जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में मानसून के आगमन की संभावित तिथि भी घोषित कर दी है ,प्रदेश में 22 जून के आसपास मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज बृहस्पतिवार 19 जून को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल और बागेश्वर जिले में गरज- चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है ,वहीं देहरादून ,अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़, चंपावत ,पौड़ी ,टिहरी , उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उधम सिंह नगर और हरिद्वार सहित मैदानी इलाकों में भी बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट है।
उत्तराखंड में जल्द मानसून का आगमन होने वाला है। प्रदेश में इसी सप्ताह मानसून के दस्तक देने के आसार हैं। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 22 तक हल्की और मध्यम बारिश होगी। इसके बाद स्थिति बदल सकती है। विभाग का कहना है कि प्रदेश में सामान्य तौर पर 20 जून तक मानसून का आगमन होता है। इस बार मानसून के आगमन से पहले ही अच्छी बारिश हुई है। बिहार के कुछ हिस्सों तक मानसून पहुंच चुका है। यूपी में भी अगले दो से तीन दिनों में इसके पहुंचने का अनुमान है। इसके बाद मानसून 22 जून के आसपास उत्तराखंड में प्रवेश कर सकता है।

*प्रीमानसून की बारिश से तापमान में आ रही कमी*
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32 जबकि न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है , वहीं बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 34.6 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.7 और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.8 और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *