*INDIA CRIME NEWS बुलेट से फर्राटे भर रहा था नाबालिग बेटा, पुलिस ने पिता के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा*
हल्द्वानी। उत्तराखंड में कई अभिभावक अपने लाड़लों को बाइक या स्कूटी देने से बाज नहीं आ रहे हैं। बाइक पाकर लाड़ले भी खूब फर्राटे भर रहे हैं। जिन्हें पुलिस पकड़ कर सबक सीखा रही है तो अभिभावकों के खिलाफ केस भी कर रही है। ऐसा ही एक मामला काठगोदाम क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां पुलिस को एक नाबालिग बुलेट दौड़ाता मिला। जिस पर पुलिस ने अभिभावक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में काठगोदाम थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक नाबालिग को बुलेट चलाने पर उसके पिता के खिलाफ एमवी एक्ट के धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही बुलेट को सीज भी किया है।
दरअसल, काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस की टीम चौकी मल्ला काठगोदाम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी सेंट थेरेसा स्कूल के पास एक बुलेट आता दिखाई दिया। जिसे रोककर बुलेट चला रहे नाबालिग से गाड़ी के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस मांगे गए तो वो दिखा नहीं पाया। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के पिता को बुलाया गया।
वहीं, पिता अपनी गलती मानने के बजाय बेटे का बचाव करता रहा, लेकिन पुलिस ने बुलेट को सीज कर दिया। साथ ही नाबालिग को बुलेट चलाने के लिए देने पर पिता के खिलाफ थाना काठगोदाम में 199(ए) मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत अभियोग पंजीकृत किया।