*INDIA CRIME NEWS जखोली ब्लॉक के पूर्वियाणा की विवाहित महिला दो सप्ताह से लापता*
*मायके पक्ष ने अगस्त्यमुनि थाने में गुमशुदगी की कराई रिपोर्ट दर्ज*
रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के पूर्वियाणा की एक विवाहित महिला बीते दो सप्ताह से लापता चल रही है। मायके पक्ष की ओर से लापता महिला की ढूंढखोज के साथ ही थाना अगस्त्यमुनि में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी है। साथ ही मामले में कार्यवाही को लेकर रुद्रप्रयाग विधायक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।
विकासखण्ड जखोली के पूर्वियाणा निवासी रमेश सिंह ने बताया कि उसकी बहिन कविता कैंतुरा चौहान पत्नी मनोज चौहान निवासी चाका फलाटी बीते 13 जुलाई को अपने मायके से वाहन में बैठकर सुबह लगभग छः बजे ससुराल चाका फलाटी के लिए निकली और लगभग 8 बजे पर तिलवाड़ा पहुंच चुकी थी, लेकिन देर शाम तक भी ससुराल नहीं पहुंची। ससुराल वालों से संपर्क करने पर पता चला कि बहिन घर नहीं पहुंची। इसके बाद थाना अगस्त्यमुनि पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी गई और महिला हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि बहिन को लापता हुए दो सप्ताह का समय हो गया है, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चल पाया है, जिससे परिवारजन काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बहिन की ढूंढखोज को लेकर विधायक रुद्रप्रयाग से भी मुलाकात की गई। उन्होंने भी सिर्फ आश्वासन दिया, जबकि ससुराल पक्ष की ओर से बहिन की ढूंढखोज को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र ही उनकी बहिन की ढूंढखोज की जाए, जिससे परेशान परिजनों को राहत मिल सके।
लापता महिला के चाचा एवं सामाजिक कार्यकर्ता कविन्द्र कैंतुरा ने बताया कि अगस्त्यमुनि थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दो सप्ताह का समय बीत गया है, लेकिन भतीजी की खोजबीन को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। बताया कि लापता भतीजी की आखिरी लोकेशन ऋषिकेश में पाई गई। उसके बाद से फोन बंद आ रहा है। पुलिस को मामले में गंभीरता से कार्यवाही करने की जरूरत है। कहा कि महिला के लापता होने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से लापता भतीजी की जल्द से जल्द ढूंढखोज करने की मांग की।
वहीं पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि जिले में लापता हो रहे लोगों की ढूंढखोज को लेकर टीमें बनाई गई हैं। उक्त टीमें लापता लोगों की खोजबीन को लेकर कार्यवाही कर रही हैं।