*INDIA CRIME NEWS कुट्टू का आटा खाने से कई लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार,अस्पताल में भर्ती*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS कुट्टू का आटा खाने से कई लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार,अस्पताल में भर्ती*

देहरादून। नवरात्रि के व्रत रविवार से आरंभ हो गया है। इस पावन पर्व पर उपवास रखने वाले भोजन न करके कुट्टू के आटे से बनी रोटी का पकोड़ी का इस्तेमाल करते है। किन्तु नवरात्रि शुरू होते ही कुट्टू का आटा खराब होने के मामले सामने आने लगे है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में कुट्टू का आटा खाने कई लोग बीमार पड़ गए। राजधानी के कोरोनेशन और दून अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज़ भर्ती हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने देहरादून जिला अस्पताल में जाकर बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने मरीजों को  बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग हुई है। इस घटना के कारणों की जांच के लिए डॉ रावत ने स्थानीय प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं  विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों ,गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है। पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों,गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त किया गया। इस मामले में लगातार कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *