*INDIA CRIME NEWS उत्तरकाशी में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई महापंचायत*
*हिंदूवादी नेताओं ने भरी हुंकार, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी*
उत्तरकाशी। रामलीला मैदान में हिंदू संगठन की अवैध मस्जिद खिलाफ आयोजित महापंचायत कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक संपन्न हुई। रामलीला मैदान में रविवार को देवभूमि विचार मंच के आह्वान पर आयोजित महापंचायत करीब दोपहर ढाई बजे तक चली। महापंचायत में हैदराबाद के विधायक टी राजा, विश्व हिंदू परिषद के अनुज वालिया, दर्शनलाल भारती, लखपत भंडारी, कैश्वर गिरी महाराज सहित अनेक हिंदूवादी नेताओं ने शिरकत की।
उत्तरकाशी महापंचायत कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। इस दौरान बीजेपी नेता टी राजा ने कहा साल 2000 में जब उत्तराखंड बना था तब यहां मुस्लिमों की संख्या 1 प्रतिशत थी, जो आज 24 साल में 25 प्रतिशत हो गई है। टी राजा ने कहा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को योगी आदित्य नाथ से चाय पर चर्चा करने की आवश्यकता हैउत्तरकाशी महापंचायत के दौरान हिंदू नेताओं ने मस्जिद की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। साथ ही हिंदूवादी नेताओं ने प्रदेशभर में अवैध मस्जिदों के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। उत्तरकाशी विधायक सुरेश चौहान ने कहा ने उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी घोषित करेंगे।
उत्तरकाशी जिले में 55 साल पुरानी मस्जिद है। इसे लेकर विवाद चल रहा है। कुछ महीने पहले हिंदू संगठन ने मस्जिद को अवैध बताया। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश रैली निकाली। जनाक्रोश रैली के बाद उत्तरकाशी में तनाव का माहौल बन गया। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 8 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद हालातों को देखते हुए दूसरे जिलों से फोर्स उत्तरकाशी बुलाई गई। शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस ने तब चप्पे चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी थी।