*INDIA CRIME NEWS लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन*
ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा गंगेश्वर घाट माँ आरती समिति एवं माँ जानकी रसोई 72 सीढ़ी तथा परिवर्तन चौरिटेबल ब्लड सेंटर के सौजन्य से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 35 यूनिट रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी कार्यक्रम संयोजक लायन वीनीत गुलाटी एवं लायन अनुज अरोड़ा ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा एवं क्लब सचिव लायन अभिनव गोयल ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज में इस प्रकार की पहल न केवल जरूरतमंदों की सहायता करती है, बल्कि सामाजिक चेतना का भी संदेश देती है।
शिविर में माँ जानकी रसोई के सेवादारों के साथ-साथ लायंस क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से लायन वीनीत गुलाटी, लायन अनुज अरोड़ा, लायन सुमित चोपड़ा, लायन अभिनव गोयल, सागर ग्रोवर, आशीष अग्रवाल, ऋषभ जैन, अतुल जैन, हिमांशु अरोड़ा, अंकुर अग्रवाल आदि शामिल थे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में गंगेश्वर घाट माँ आरती समिति और परिवर्तन चौरिटेबल ब्लड सेंटर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और जलपान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया गया, ताकि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके और अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य से जुड़ें।