*INDIA CRIME NEWS लालकुंआ पुलिस ने चोरी का किया खुलासा,चोरी किये सिलेंडर, मोबाईल, बाईक व स्कूटी संग चोर हुआ गिरफ्तार*
*लालकुआँ पुलिस द्वारा प्रेम आश्रम के जंगल से अभियुक्त अखिल घरामी पुत्र स्व0 अजीत घरामी निवासी वार्ड नं0-3 दिनेशपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र-24 वर्ष को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया*
*अभियुक्त के कब्जे से बाइक और स्कूटी के बारे में पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा उधमसिंहनगर जनपद से चोरी की गई थी*
*बरामदगी*
1- एक गैस सिलेण्डर इण्डेन कम्पनी
2- एक मोबाइल फोन OPPO कम्पनी
3- एक मोटर साईकल रंग काला
4- एक स्कूटी एक्टीवा रंग सफेद