*INDIA CRIME NEWS कुमाऊं मंडल की सड़कों को किया जाए गड्ढ़ा मुक्ता: धामी*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS कुमाऊं मंडल की सड़कों को किया जाए गड्ढ़ा मुक्ता: धामी*

*हल्द्वानी पहुंचे सीएम पीडब्ल्यूडी व ऊर्जा विभाग के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक*

*जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश*

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी में एफटीआई हेलीपैड मैदान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सीएम धामी ने एफटीआई इंस्टिट्यूट में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सड़कों को तुरंत गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से नैनीताल जनपद बेहद महत्वपूर्ण है, जिसके लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए खहा कि जहां कहीं भी सड़क टूटी है, उसको प्राथमिकता के आधार पर तुरंत ठीक किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिले। उन्होंने नये बिजली घरों के निर्माण और ट्रांसमिशन लाइन अपडेट करने की कार्रवाई में तेजी लाने और लाइन लॉस को कम करने के लिए भी प्रभावी योजना पर कार्य करने एवं विद्युत लाइनों को भूमिगत किये जाने की योजनाओं पर तेजी से कार्य करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री का एफटीआई परिसर में भाजपा विधायकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एफटीआई सभागार में लोक निर्माण विभाग पेयजल ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूरा किए जाने और हल्द्वानी शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में चल रही कई प्रस्तावित योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिटी फॉरेस्ट का अवलोकन किया। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रदेश का संपूर्ण विकास हो इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र के लिए भी अधिकारियों को यही निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा भू कानून पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार सशक्त भू कानून लाने जा रही है। और बाहरी व्यक्तियों द्वारा उल्लंघन करते हुए खरीदी गई जमीनों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके अलावा हल्द्वानी में मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद मीडिया सेंटर अब तक न बनने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया सेंटर के लिए भूमि तलाशी जा रही है जल्द भव्य मीडिया सेंटर बनाया जाएगा,अपने दौरे के दौरान सीएम पुष्कर धामी नगर निगम भी गए जहां सड़को के टेंडरों को जल्द जारी करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *