*INDIA CRIME NEWS नेशनल गेम्स में कर्नाटक ने झटके 6 गोल्ड, 4 गोल्ड के साथ मणिपुर दूसरे नंबर पर उत्तराखंड को पहले गोल्ड का इंतजार*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS नेशनल गेम्स में कर्नाटक ने झटके 6 गोल्ड, 4 गोल्ड के साथ मणिपुर दूसरे नंबर पर
उत्तराखंड को पहले गोल्ड का इंतजार*

देहरादून। राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र और कर्नाटक के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है। नेशनल गेम्स के दूसरे दिन कर्नाटक ने स्विमिंग में तीन गोल्ड जीते। आज गुरुवार को रोड साइकिलिंग में जीत के साथ अब तक मेडल की रेस में कर्नाटक 6 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज के साथ कुल 9 पदकों में सबसे ऊपर है। बुधवार को देर शाम हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार के स्विमिंग प्रतियोगिता में कर्नाटक के श्री हरि नटराजन ने जहां 200 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग में गोल्ड जीता तो वहीं कर्नाटक की धीनिधि ने 200 मी फ्री स्टाइल स्विमिंग और 100 मीटर बटरफ्लाई स्विमिंग में दो गोल्ड मेडल जीतकर बाजी मार ली।

मणिपुर ने 4 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल के साथ दूसरे स्थान पर जगह बना ली है। अब तक 8 मेडल अपनी झोली में झटके हैं।

बुधवार को तरणताल में खेले गए वाटर पोलो में महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र ने 20-0 से एकतरफा मैच अपने नाम किया। महाराष्ट्र के भूषण गणपत पाटिल ने पांच गोल किये।

गौरतलब है कि हल्द्वानी में मिनी स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नेशनल गेम्स के तहत सात खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। जिसमें अब तक ट्रायथलॉन, खो खो प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता, स्विमिंग प्रतियोगिता और डाइविंग प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इसके अलावा मॉडर्न पेंटाथलॉन सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आने वाले दिनों में आयोजित कराई जाएंगी।

सबसे खास बात यह है कि पूरे देश से यहां पहुंचे विभिन्न राज्यों के मेहमान खिलाड़ियों को उत्तराखंड का मौसम और उत्तराखंड के हिल स्टेशन बेहद भा रहे हैं। खिलाड़ियों ने भी उत्तराखंड के माहौल और नेशनल गेम्स की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की है। उधर फुटबॉल मैच देखने के लिए भी लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सहित जिले के कई अधिकारी भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय गेम्स में विभिन्न प्रतियोगिताओं को देखने के लिए पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

महाराष्ट्र की झोली में अब तक 12 मेडल
देहरादून। 3 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज, कुल 12 मेडल के साथ महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर बना हुआ है। जबकि तमिलनाडु की झोली में दो गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल हैं। वहीं दिल्ली ने दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 3 मेडल झोली में डाले हैं। हरियाणा राज्य की बात करें तो एक सिल्वर और एक गोल्ड हरियाणा के खाते में आ गया है। मध्यप्रदेश एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के साथ 4 मेडल अपने नाम कर चुका है। उड़ीसा, केरल, उत्तराखंड, बिहार, गुजरात और पश्चिम बंगाल के खाते में अभी एक भी गोल्ड नहीं है। उत्तराखंड की बात करें तो अभी एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ राज्य 10वें पायदान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *