*INDIA CRIME NEWS हरिद्वार में गोदाम में लगी भीषण आग, सारा माल जलकर खाक*
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से आग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में बने कबाड़खाने के गोदाम में देर रात को अचानक से आग लग गई थी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी सी मच गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना दमकल विभाग को दी।
सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग की इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल दमकल की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। दमकल विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही गोदाम में आग लगने के सही कारण का पता चल पाएगा।
दमकल विभाग की टीम ने बताया कि आग काफी विकारल थी, जिस पर काबू पाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग कितनी भयानक थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहन में पानी खत्म हो गया, जिसके पंपिंग कर आग पर काबू पाया गया।