*INDIA CRIME NEWS गैर हिन्दू व्यापारी के रवैये से हिन्दू संगठनों में उबाल,कोतवाली पहुंचकर मामले में कार्यवाही की मांग*
*स्थानीय युवक को प्रताड़ित करने का मामला*
*पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग*
रुद्रप्रयाग। नगर पालिका क्षेत्र के पुराने विकास भवन कार्यालय के सामने गैर हिन्दू व्यापारी के प्रतिष्ठान में रोजगार कर रहे स्थानीय युवक को प्रताड़ित करने पर हिन्दू संगठनों ने आक्रोश जताया। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताआंें ने कोतवाल निरीक्षक से मुलाकात कर जहां जल्द मामले में कार्यवाही की मांग की, वहीं पीड़ित के पिता ने भी तहरीर देकर गैर हिन्दू व्यापारी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई।
मंगलवार को हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पीड़ित युवक के पिता के साथ कोतवाली पहुंचकर कोतवाल निरीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान हिन्दू संगठनों ने कोतवाल से जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की। बैंजी-सिल्ली निवासी दिनेश लाल ने कोतवाल निरीक्षक को दिए लिखित तहरीर में कहा कि उसका पुत्र अनुराज रुद्रप्रयाग शहर के पुराने विकास भवन कार्यालय के सामने गैर हिन्दू ताहिर के व्यापारिक प्रतिष्ठान में जुलाई 2023 से रोजगार करता है, लेकिन लम्बे समय से व्यापारी की ओर से उनके पुत्र को प्रताड़ित किया जा रहा है। बीते 24 जनवरी को जब उनके पुत्र अनुराज ने व्यापारी से अपने शेष तीन माह का मासिक वेतन 18 हजार मांगना चाहा तो व्यापारी ताहिर ने गाली-गलौज करने के साथ ही उलटा उनके पुत्र पर ही 28 हजार का बकाया लगा दिया। यह सुनकर उनका पुत्र सन्न रह गया और व्यापारी के गोदाम में ही बेहोश हो गया। जब उन्होंने अपने पुत्र की खोज की तो कोई पता नहीं चला। ऐसे में पुत्री स्मिता को ढूंढने को कहा। जब पुत्री दुकान में पहुंची तो पुत्र अनुराज गोदाम में बेहोशी हालात में मिला। इसके बाद किसी तरह पुत्र को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने पुत्र को मानसिक तनाव होना बताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते 25 जनवरी को जब वे व्यापारी ताहिर की दुकान पर पहुंचे और पुत्र का शेष मासिक वेतन देने को कहा तो व्यापारी बहस करने लगा और गाली-गलौज के साथ जातिसूचक शब्द भी कहे। साथ ही डराया और धमकाया भी। उन्होंने बताया कि गैर हिन्दू व्यापारी के इस रवैये से परेशान होकर उन्होंने सूचना हिन्दू संगठनों को दी, जबकि कोतवाल निरीक्षक रुद्रप्रयाग को भी तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई।
हिन्दू संगठनों की ओर से मंगलवार को पीड़ित युवक के पिता के साथ कोतवाल निरीक्षक से मुलाकात कर मामले में कार्यवाही की मांग की गई। सभासद सुरेन्द्र रावत, बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल खन्ना, पवन बिष्ट ने कहा कि गैर हिन्दू व्यापारियों की तानाशाही से स्थानीय लोग परेशान हैं। गरीबी के चलते मजबूरी में कुछ स्थानीय लोग गैर हिन्दू व्यापारियों के यहां रोजगार कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ इस प्रकार का व्यवहार सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले में जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता उग्र कार्यवाही के लिए मजबूर हो जायेंगे। इस मौके पर सभासद सुरेन्द्र सिंह रावत, बजरंग सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष रोहित डिमरी, बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल खन्ना, व्यापारी चन्द्रमोहन सेमवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चौधरी, अधिवक्ता, पंकज चौधरी, गौ रक्षा विभाग के जिला उपाध्यक्ष दीपक नौटियाल, महामंत्री भूपेन्द्र जगवाण, देवेन्द्र खत्री, गुड्डू बिष्ट, पवन बिष्ट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं कोतवाल निरीक्षक मनोज नेगी ने कहा कि पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। मामले में कार्यवाही की जा रही है।