*INDIA CRIME NEWS चकराता के लोखंडी में जमकर हुई बर्फबारी, चांदी सी चमकी पहाड़ियां*
*ऊंचाई वाले क्षेत्र लोखंडी, मोयला टॉप, देववन आदि स्थानों पर बर्फबारी शुरू,बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे*
विकासनगर। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। शनिवार को चकराता समेत आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्र लोखंडी, मोयला टॉप, देववन आदि स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फबारी शुरू होने से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
गौर हो कि लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं होने से किसान मायूस नजर आ रहे थे, लेकिन शनिवार को आसमान में काले बादलों ने डेरा डाले रखा, जिसके बाद बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ ही चकराता के लोखंडी समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई है। लोखंडी मे स्थानीय होटल संचालक रोहन राणा ने कहा कि काफी समय बाद बर्फबारी हुई है। जनवरी के महीने में बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम बदला है। बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने आज पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई थी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया था। बारिश होने से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है।
*उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, लोगों को कराया ठंड का अहसास*
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार से से मौसम करवट बदली। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे हल्की बारिश के आसार जताए गए। वहीं मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी तक मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। जबकि 16 से 18 फरवरी तक मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक पहाड़ी जिलों के 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का भी अनुमान है। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी यानि आज मैदानी जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। आज उत्तराखंड का मौसम बदलने से प्रदेश भर में बारिश की लाइट एक्टिविटी के आसार बने हुए हैं। रोहित थपलियाल ने बताया कि 16 फरवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावनाएं हैं।
इसके अलावा 19 और 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से उत्तराखंड का मौसम बदल सकता है।19 फरवरी की रात से बारिश की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा 20 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. जबकि 16, 17,18 फरवरी को मौसम साफ रहने के कारण तापमान बढ़ सकता है।
बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। जबकि प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है।