*INDIA CRIME NEWS मकर संक्रांति के स्थान के लिए हरिद्वार पुलिस मुस्तैद*

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में कल मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर साल का पहला गंगा स्नान हैं। मकर संक्रांति के गंगा स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की उम्मीद है, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी है। सोमवार 13 जनवरी को पुलिस अधिकारियों ने ब्रीफिंग की और अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 28 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जोन की जिम्मेदारी डिप्टी एसपी लेवल के अधिकारी की होगी। मेल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों के लिए जिला पुलिस के 400 जवानों सहित पीएसी की 3 कंपनी के साथ साथ अन्य जनपदों से आए 1000 जवान तैनात रहेंगे।
पुलिस ने मकर संक्रांति गंगा स्नान को देखते हुए हरिद्वार में रुट डाइवर्जन प्लान भी जारी किया है। आज रात से ही भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री होगी। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि ट्रैफिक को संभालने के लिए पर्याप्त संसाधन पुलिस के पास है। सीसीटीवी कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी। भारी ठंड को देखते हुए हरकी पैड़ी पर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी।
पुलिस को उम्मीद है कि इस साल भी पिछले साल की तरह बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान पर हरिद्वार पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर में पार्किंग आदी की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
