*INDIA CRIME न्यूज त्योहारी सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हरिद्वार पुलिस*
*सीपीयू व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जाम से दिलाएगी निजात*
*कई डायवर्सन किए लागू, कई रूट पर भारी वाहनों को आवाजावी पर लगाई रोक*
*वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया*
*बिना इंश्योरेंस चल रही ई रिक्शा व ऑटो चालकों के विरुद्ध की गई चलानी कार्यवाही*
*22 ऑटो/ई रिक्शा सीज, 72 चालकों से वसूला जुर्माना*
T वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार एसपी ट्रैफिक व सीओ ट्रैफिक निर्देशन पर सीपीयू व यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से लागू करने हेतु चालानी कार्रवाई की गई।
सर्वप्रथम समय 17.00 बजे से 21.00 बजे तक जगजीतपुर एवं सिंहद्वार के मध्य हैवी वाहनों की नो एंट्री लागू की गई। इसके अतिरिक्त प्रेमनगर चौक से कृष्णा नगर चौक की तरफ जाने वाली चौपहिया वाहनों को बैरियर लगाकर डायवर्सन करते हुए सिंह द्वारा से भेजा गया।
कृष्णा नगर पुलिया पर आमने-सामने क्रॉसिंग को बैरिकेटिंग के माध्यम से बैरियर लगाकर वहां पर डायवर्जन लागू किया गया साथ ही देश रक्षक से सिंह द्वार व जगजीतपुर के मध्य सीपीयू/ यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन किया गया।
रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डे के पास लगने वाले जाम के विरुद्ध वनवे का उल्लंघन व बिना इंश्योरेंस के चलने वाले रिक्शा/आटो चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें कुल 22 ऑटो/ई रिक्शा सीज कर 72 चालान कर ₹10,000 जुर्माना वसूला गया।
सीपीयू हरिद्वार व यातायात पुलिस के द्वारा यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी व त्यौहार है सीजन के मध्य नजर ज्वालापुर कनखर हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत लगातार चैकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों संदिग्ध वाहनों व वनवे व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।