*INDIA CRIME NEWS बालिकाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत: दीपिका*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS बालिकाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत: दीपिका*

*जखोली ब्लॉक में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन*

रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के राइंका चौंरिया, तिमली एवं किरोड़ा में महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग की ओर से संचालित केंद्र पोषित योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मिशन शक्ति की जिला समन्वयक दीपिका कांडपाल ने बालिकाओं को योजना और बाल विवाह निषेध कानून के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर पल्लवी भिलंगवाल ने पॉक्सो एक्ट और सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर अखिलेश सिंह और सुपरवाइजर सुरेंद्र ने 1098 हेल्पलाइन और इसके तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की। बच्चों के अधिकार और सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। कार्यशाला में जेंडर स्पेशलिस्ट प्रियंका उछोली और वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर सुलोचना सजवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर बालिकाओं को जागरूक और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *