*INDIA CRIME NEWS भूमाफिया के खिलाफ थाना प्रेमनगर में किसान पंचायत 28 कोः सोमदत्त शर्मा*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS भूमाफिया के खिलाफ थाना प्रेमनगर में किसान पंचायत 28 कोः सोमदत्त शर्मा*

देहरादून। राजधानी देहरादून में भूमाफिया व पुलिस मिलकर किसानों को उत्पीड़न कर रही है। जिसकों लेकर किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने मोर्चा खोल दिया है। यूनियन ने आगामी 28 जनवरी को भू-माफिया व उनका साथ देने वाली प्रेमनगर पुलिस के खिलाफ थाना प्रेमनगर में किसान पंचायत करने का ऐलान किया है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कही।

सोमदत्त शर्मा ने कहा कि राजधानी में स्थित प्रेमनगर थाने को पुलिस नहीं चला रही है उसे भूमाफिया चला रहे है। इसका उदाहरण है कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित मेंहदीरत्ता परिवार की जमीन पर राजेन्द्र अग्रवाल की नजर है। इस जमीन को राजेन्द्र अग्रवाल औने पौने दामों में खरीदना चाहता है जिसको लेकर पुलिस मेंहदीरत्ता परिवार पर दबाव बना रही है। मेंहदीरत्ता परिवार को झूठे मुकदमें में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि मेंहदीरत्ता परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्रता की गई। जिसकी तहरीर 16 दिसंबर को थाना प्रेमनगर में रिसीव कराई गई उस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और इस शिकायत को दबा दिया जबकि मेंहदीरत्ता परिवार की भूमि में ही स्थित कमरों में खुद तोड़फोड़ करते हुए राजेन्द्र अग्रवाल ने तहरीर दी और पुलिस की मिली भगत से मेंहदीरत्ता परिवार परिवार की दो महिलाओं व पुरूषों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

सोमदत्त शर्मा ने कहा कि अगर मेंहदीरत्ता परिवार को न्याय नहीं मिला तो किसान यूनियन लम्बी लड़ाई लड़ेगी। मेंहदीरत्ता परिवार किसान परिवार को न्याय दिलाने के लिए ही आगामी 28 जनवरी को थाना प्रेमनगर में किसान पंचायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक राजेन्द्र अग्रवाल व उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज नहीं होता तब तक किसान वहीं जमे रहेंगे। उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति उसकी दिन मौके पर ही तय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *