*INDIA CRIME NEWS हर्षाेल्लास से मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS हर्षाेल्लास से मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार*

नैनीताल। उत्तराखंड समेत राज्य के कई शहरों में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। नैनीताल के रामनगर में ईद की नमाज अदा की गई। मस्जिदों, ईदगाहों और खुली जगहों पर सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। लोगों ने अल्लाह से अमन-शांति और खुशहाली की दुआ मांगी. नमाज के बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में रौनक दिखने लगी थी। लोग नए कपड़े पहनकर परिवार के साथ नमाज अदा करने पहुंचे। नैनीताल जिले की अलग अलग क्षेत्रों में स्थित प्रमुख मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की। नैनीताल नगर में भी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों का हुजूम उमड़ा. बच्चों और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा गया।
ईद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे,संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया और हर गतिविधि पर नजर रखी गई। शहरों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ईद की नमाज के बाद मस्जिद के इमाम ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और अमन-चौन की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है,उन्होंने समाज में एकता और शांति बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *