*INDIA CRIME NEWS एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीती से 02 माह से फरार चल रहा आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीती से 02 माह से फरार चल रहा आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*पौंधा क्षेत्र में हुयी फायरिंग की घटना में शामिल था अभियुक्त*

*अभियुक्त के कब्जे से अवैध देशी तमंचा व कारतूस हुआ बरामद।*

*घटना में पूर्व में अभियुक्त के 06 साथियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल*

*घटना के बाद से ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार*

पावर बैंक कॉलोनी, पौंधा थाना प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत कुशाग्र फ्लैट में छात्रों के मध्य आपसी गुटटबाजी के चलते फायरिंग की घटना घटित हुई थी।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

प्रकरण में प्रकाश में आया एक अन्य अभियुक्त अनमोल देशवाल पुत्र प्रदीप कुमार घटना के बाद से ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार उसके सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही थी, साथ ही सर्विलांस तथा मुखबिर तत्रं की सहायता से ढाकूवाली रोड पुलिया कन्डोली थाना प्रेमनगर क्षेत्र से अभियुक्त अनमोल देशवाल पुत्र प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया.

अनमोल देशवाल पुत्र प्रदीप कुमार निवासी कुरलकी गांव देवबन्द, थाना देव बन्द, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 23 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *