*INDIA CRIME NEWS एसएसपी दून की सटीक रणनीति से दून पुलिस के बिछाये जाल में फंसा अन्तर्राज्जीय चोर गिरोह*
*रायपुर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले अन्तराजीय चोर गिरोह के 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कब्जे से घटना में चोरी की गई 05 लाख रूपये अनुमानित कीमत की ज्वैलरी, 36000/- रूपये नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद*
*गिरफ्तार आरोपी चोरी की बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में दोबारा आये थे देहरादून, घटना से पूर्व ही पुलिस ने धर दबोचा*
*गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी चोरी तथा लूट की घटनाओं में जा चुके है जेल।*
*आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न राज्यो में चोरी, लूट व अन्य अपराधों के लगभग 03 दर्जन अभियोगों का पंजीकृत होना आया प्रकाश में*
*गिरफ्तार*
1- राहुल पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी मकान नं0 2752/2, डेहा कालोनी निकट हरिपैलेस रामनगर अंबाला शहर, थाना अंबाला सिटी जिला अंबाला, हरियाणा उम्र – 32 वर्ष,
2- सौरभ पुत्र रवि निवासी मकान नं0 2752/2 डेहा कालोनी निकट हरिपैलेस रामनगर अंबाला शहर, थाना अंबाला सिटी, जिला अंबाला, हरियाणा, उम्र – 21 वर्ष ,
3- विक्रम पुत्र श्री स्व0 राजकुमार निवासी सपेरा बस्ती रायपुर रोड़, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 35 वर्ष,
4- राहुल उर्फ लल्लू पुत्र श्याम लाल निवासी मकान नं0 2752/2 डेहा कालोनी निकट हरिपैलेस रामनगर अंबाला शहर, थाना अंबाला सिटी, जिला अंबाला, हरियाणा, उम्र – 29 वर्ष।