*INDIA CRIME NEWS एसएसपी दून की कुशल रणनीति से नशा तस्करों पर दून पुलिस का कडा प्रहार 45 लाख की अवैध स्मैक बरामद*

*अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त 01 नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,*
*अभियुक्त के कब्जे से लगभग 45 लाख रू0 अनुमानित कीमत की 152 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद,*
*अभियुक्त जल्दी पैसा कमाने के लालच तथा अपने उपर चढे उधार को चुकाने के लिए बना नशा तस्कर,*

उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 18-10-2025 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चन्द्रबनी से करीब 100 मीटर आगे वाईल्ड लाईफ इस्ट्यूट की जाने वाले रास्ते से अभियुक्त शादाब पुत्र मुस्तकीम को 152 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि उसकी बाइक रिपेयरिंग की दुकान है, जल्दी पैसा कमाने के लालच तथा अपने उपर चढे उधार को चुकाने के लिये अभियुक्त उक्त स्मैक को सहारनपुर से खरीदकर लाया था, जिसे वह नशे के आदि स्थानीय लोगो व स्कूल/कॉलेज में पढने वाले छात्रों को महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में था, अभियुक्त से पूछताछ में कुछ अन्य नशा तस्करों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
*नाम/पता अभियुक्त*
शादाब पुत्र मुस्तकीम, निवासी एकता विहार कैलाशपुर, पित्थुवाला पटेलनगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
*पुलिस टीम*
1- व0उ0नि0 कुलदीप शाह, कोतवाली पटेलनगर देहरादून,
2- उ0नि0 हर्ष अरोडा, चौकी प्रभारी, आईएसबीटी
3- कानि0 विक्रान्त
4- कानि0 प्रदीप कुमार

