*INDIA CRIME NEWS नशा तस्करों पर दून पुलिस का कडा प्रहार*
*भारी मात्रा में अवैध चरस के साथ 10-10 हजार रू० के 02 ईनामी अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 07 लाख रू0 मूल्य की 03 किलो 335 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद*
*पूर्व में अभियुक्तों के 02 साथियों को 03 किलो 500 ग्राम अवैध चरस के साथ दून पुलिस ने किया गया था गिरफ्तार*
*दोनो इनामी अभियुक्त उस समय मौके से हो गये थे फरार, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस थी निरंतर प्रयासरत*
*अभियुक्तों के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उन पर 10-10 हजार रू0 का ईनाम किया गया था घोषित।*
*गिरफ्तार अभियुक्त पहाडी जनपदों से अवैध चरस लाकर देहरादून तथा हरिद्वार में नशा तस्करों को करते थे सप्लाई।*
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* की परिकल्पना को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा नशे की गिरफ्त में आये लोगों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोडने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिये गये थे।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्धारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुये सुरागरसी पतारसी कर नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में मैनुवली जानकारी एकत्रित की गई तो पुलिस टीम को कुछ नशा तस्करों के डी0एल0 नम्बर की कार से देहरादून मे अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करने के लिये आने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए एफ0डी0 भवन रायपुर के पास एक डी0एल0 नम्बर के संदिग्ध वाहन को चैकिंग के लिये रोका गया, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन सवार व्यक्तियों नीरज कठैत व सौरभ चौहान के पास से पुलिस टीम को भारी मात्रा में अवैध चरस (कुल 03 किलो 335 ग्राम) बरामद हुई। पुलिस द्वारा मौके से दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे वाहन को सीज किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रायपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार*
1- नीरज कठैत पुत्र रोशन कठैत निवासी ग्राम साबली, थाना चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल हाल पता गोविन्द विहार, आई०टी० पार्क, जनपद देहरादून, उम्र 24 वर्ष
2- सौरभ चौहान पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान निवासी ग्राम धनसारा, थाना-देवप्रयाग, जनपद -टिहरी गढ़वाल, हाल पता गोविन्द विहार आई टी पार्क, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष।