*INDIA CRIME NEWS नशे के विरुद्ध जनजागरूकता लाने के लिए जारी है दून पुलिस का जागरूकता अभियान*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS नशे के विरुद्ध जनजागरूकता लाने के लिए जारी है दून पुलिस का जागरूकता अभियान*

*आमजन को नशे के प्रति जागरूक करने के लिये स्कूली छात्र छात्राओं के साथ दून पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली*

*रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा आम जन तथा स्कूली छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए किया जागरूक*

*नशे को जड़ से उखाड़ फैकने के लिये सभी को एकजुट होकर आगे आने की करी अपील*

*अपने जीवन में नशे से दूर रहने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में अपना सहयोग देने की दिलाई शपथ*

*समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशों पर सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये*

*पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश की नेतृत्व में ऋषिकेश क्षेत्र में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया*

रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुये उन्हें नशे से दूर रहने तथा अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया, साथ ही समाज से नशे को जड़ से उखाड़ फैकने के लिये सभी को एकजुट होने आगे आने तथा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के साथ स्थानीय लोगो को ड्रग्स उन्मूलन तथा नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने की शपथ दिलाई गई। शपथ के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के साथ कोतवाली ऋषिकेश से जी0आई0सी0 तिराहा – रेलवे रोड होते हुए त्रिवेणीघाट तक जागरूकता रैली निकाली गयी, रैली के दौरान आम जन को नशे के विरुद्ध जागरूकता संबंधी पाम्पलेट वितरित किए गए। उक्त रैली में विभिन्न स्कूलों के लगभग 300 स्कूली छात्र छात्राओं, अध्यापकों तथा स्थानीय व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *