*INDIA CRIME NEWS नशा तस्करों पर जारी है दून पुलिस की कार्यवाही,अवैध मादक पदार्थो के साथ 03 नशा तस्कर (01 महिला व 02 पुरूष) आये दून पुलिस की गिरफ्त में*
*कब्जे से 6.50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 21.43 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक बिक्री कर प्राप्त किये गए 67510/- रूपये हुए बरामद*
कोतवाली डोईवाला पर गठित टीम द्वारा ग्राम तेलीवाला, डोईवाला पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 02 नशा तस्करों मेहनाज पत्नी सद्दाम निवासी ग्राम नियामवाला थाना डोईवाला देहरादून को 7.81 ग्राम अवैध स्मैक तथा इरफान पुत्र स्व0 उमरदीन पुत्र ग्राम बाजावाला थाना डोईवाला देहरादून को 5.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम को मादक पदार्थ की तस्करी व बिक्री कर संकलित किए गए 67510/- रूपये भी बरामद*
*थाना सहसपुर से 8.12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कसाई मोहल्ला रामपुर के पास से एक अभियुक्त को 8.12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।