*INDIA CRIME NEWS नाबालिग बालक के परिजनों को ढूंढकर दून पुलिस ने बालक को किया परिजनों के सुपुर्द*
*बिछड़ों को अपनों से मिलाकर दून पुलिस ने फिर निभाया मानवता का कर्तव्य*
*एक सप्ताह से घर से लापता था बालक*
*घर से नाराज होकर उत्तर प्रदेश से देहरादून पहुंचा था बालक,*
*बच्चे के मिलने पर परिजनों ने दून पुलिस का किया आभार व्यक्त,*
स्थानीय व्यक्तियो द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत खैरीखुर्द में एक नाबालिक बालक उम्र लगभग 14 वर्ष के घूमता हुआ मिलने की सूचना दी गई, जिस पर उक्त बालक को थाना रायवाला के चीता कर्म0गणो द्वारा थाने पर लाया गया । थाना रायवाला पुलिस द्वारा उक्त बालक के बताये गए पते पर थाना प्रभारी ईशानगर से सम्पर्क कर वार्ता की गई एवं बालक के परिजनों के संबंध में जानकारी करने एवं बालक की सूचना दिए जाने हेतु बताया गया, जिस पर थाना प्रभारी ईशानगर द्वारा बच्चे की माता का मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया गया, जिनसे सम्पर्क करने पर बच्चे की माता से पूरी जानकारी कर बच्चे की बात करायी गयी। बच्चे की माता ने बताया कि बच्चा एक सप्ताह पहले घर से नाराज होकर कहीं चला गया था। पुलिस द्वारा बच्चे को उसके चचेरे भाई के सुपुर्द किया गया । बालक के परिजनो द्वारा पुलिस कार्यवाही की सरहाना करते हुए देहरादून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।