*INDIA CRIME NEWS भू- माफियाओं पर दून पुलिस का कसता शिकंजा*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS भू- माफियाओं पर दून पुलिस का कसता शिकंजा*

*फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसी अन्य के फ्लैट की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*पूछताछ में कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम आये सामने, जल्द होंगे सलाखों के पीछे*

महेंद्र सिंह रावत निवासी ग्रीन व्यू अपार्टमेंट सहस्त्रधारा रोड, राजपुर, देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर तहरीर दी कि अभिनय अरुण कुमार सिन्हा नाम के व्यक्ति द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके फ्लैट को असद जमाल नाम के व्यक्ति को बेच दिया।

विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय देहरादून , राजस्व विभाग व विभिन्न बैंकों से विवेचना से संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई, साथ ही प्राप्त दस्तावेजो तथा साक्ष्यों के आधार पर वांछित अभियुक्त अभिनय अरुण कुमार को गुरुग्राम हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कुछ वर्ष पूर्व उसके द्वारा महेंद्र सिंह को सहस्त्र धारा रोड स्थित अपना फ्लैट 19 लाख रुपए में बेचा था, जिसमें महेंद्र सिंह द्वारा मरम्मत का काम करवाया जा रहा था, इसी दौरान महेंद्र सिंह द्वारा अभियुक्त को उक्त फ्लैट को किसी अन्य को बेचने के संबंध में बताया गया।

जिस पर अभियुक्त द्वारा उक्त फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाकर 24 लाख रुपये में उक्त फ्लैट की फर्जी रजिस्ट्री असद जमाल नाम के व्यक्ति को कर दी। अभियुक्त से पूछताछ में धोखाधड़ी के शामिल 02 अन्य लोगो के नाम प्रकाश में आये ।

*नाम पता गिरफ्तार*

अभिनय अरुण कुमार सिन्हा पुत्र अरुण कुमार निवासी फ्लैट नंबर 01, गंगोत्री विहार, कैनाल रोड, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *