*INDIA CRIME NEWS नशा तस्करों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा,भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कब्जे से लगभग 10 लाख रु० कीमत की 32 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद*
*अभियुक्त पश्चिमी उत्तर-प्रदेश से अवैध स्मैक खरीदकर शहर के विभिन्न स्थानों पर करते थे सप्लाई*
*गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त ONGC में है संविदा कर्मचारी*
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशों पर नशा तस्करों के विरुद्ध सम्पूर्ण राज्य में चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
आज थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में राजपुर पुलिस द्वारा होटल /रेस्टोरेंट/ बार /वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक्टिवा सवार 02 व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध स्मैक पश्चिमी उत्तर प्रदेश से देहरादून के विभिन्न जगहों में बेचने के लिए ला रहे है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आईटी पार्क गेट, धोरण रोड के पास से 02 स्कूटी सवार व्यक्तियों 1- पुष्पित शुक्ला तथा 2- नीरज कुमार को भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।