*INDIA CRIME NEWS नियमों का उल्लंघन करने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ*
*सहस्त्रधारा रोड पर कार की छत पर एक व्यक्ति को बैठाकर खतरनाक ढंग से वाहन चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल*
*वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के दिए थे निर्देश*
*पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर नियमों को उल्लंघन करने वाले दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई, संबंधित वाहन को एम०वी० एक्ट में किया सीज*
सोशल मीडिया पर एक वीडियो, जिसमे सहस्त्रधारा रोड पर गाड़ी के सनरूफ से बाहर गाड़ी की छत पर एक व्यक्ति को बैठाकर वाहन को खतरनाक तरीके से चलाने का वीडियो वायरल हुआ था, उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा संबंधित वाहन चालक तथा वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, उक्त निर्देशो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रायपुर पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे वाहन संख्या UK07DB1923 हुंडई वरना के संबंध में जानकारी करते हुए उसके चालक तथा छत पर बैठे व्यक्ति विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई तथा संबंधित वाहन को एम०वी० एक्ट में सीज किया गया।
1- मुसाबिर पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम अलीपुरा मिर्जापुर, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष
2- रियान पुत्र इकबाल निवासी सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष