*INDIA CRIME न्यूज नियमों का उल्लंघन करने वालो को दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज नियमों का उल्लंघन करने वालो को दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ*

*शराब पीकर चलते वाहन की खिड़कियों मे बैठाकर हुड़दंग करने तथा खतरनाक तरीके से वाहन चलकर आने जाने वाले लोगों की जान जोखिम में डालने वाले वाहन चालक सहित चार व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*संबंधित वाहन को किया सीज*

नेहरुकोलोनी क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार बाईपास रोड पर वाहन संख्या UK 07 DD 5719 पर सवार 04 व्यक्तियों द्वारा खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए व खिडकियो से बाहर निकलकर हुडदंग किया जा रहा था, जिससे आने जाने वाले लोगो व वाहनो को असुविधा उत्पन्न हो रही थी तथा यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही थी। अभियुक्तों के कृत्य से आमजन के जीवन को खतरे की आशंका के दृष्टिगत थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा वाहन सवार चारो व्यक्तियों 1- मलूक चन्द चौहान पुत्र राजकुमार चौहान निवासी ग्राम बड़का, तहसील बडौत, बागपत, थाना बडौत, उ०प्र० हाल पता जनकपुरी इंजिनिर्यस एन्कलेव, थाना बसन्त विहार, देहरादून, उम्र 40 वर्ष, 2- गोवर्धन सिंह पुत्र श्री नागेन्द्र पाल निवासी ग्राम मसौली, थाना जागीन्द्रनगर मण्डी, हिमाचल प्रदेश हाल जनकपुरी इंजीनिर्यस एन्कलेव, थाना बसन्त विहार, देहरादून, उम्र 41 वर्ष 3- प्रवीन पुण्डीर पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बनेडा खेम चन्द, थाना नौ, सहारनपुर उ०प्र० हाल पता सेवला कला माजरा थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 50 वर्ष, 4- दीपक मित्तल पुत्र श्री महेन्द्र कुमार मित्तल निवासी 41/ ए, किशननगर थाना कैंट, देहरादून, उम्र 39 वर्ष को पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा वाहन संख्या UK 07 DD 5719 को सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *