*INDIA CRIME NEWS शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*अलग-अलग ब्रांड की 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (चंडीगढ़ मार्का) को रायवाला क्षेत्र से पुलिस ने किया बरामद*

*पुलिस चेकिंग को देख कार सवार द्वारा वाहन को रॉन्ग साइड से मोड़ते हुए भागने का किया था प्रयास*

*पुलिस द्वारा पीछा करने पर अभियुक्त वाहन को सड़क किनारे छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए जंगल में हो गया था फरार*

*अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयास*

*तस्करी में प्रयुक्त सैंट्रो कार को पुलिस ने किया सीज*

वर्तमान में प्रचलित पंचायती चुनावो की प्रक्रिया के दौरान बाहरी राज्यों से अवैध शराब की तस्करी की संभावना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा रात्रि को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर खाण्ड गांव पुलिया से आगे मोतीचूर बैरियर के पास एक संदिग्ध सेन्ट्रो कार संख्या: यू0ए0-07-एम-9061 को टुकङे का इशारा किया तो कार चालक पुलिस चैंकिग को देखते हुए रांग साइड से वापस भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध कार का पीछा किया गया तो चालक कार को जंगल सफारी वाले रास्ते मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे छोड कर जंगल में भाग गया। कार की तलाशी लेने पर कार में चण्डीगढ मार्का 96 बोतल रायल जनरल प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की व 192 अध्धे इम्पीरियल ब्लू प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की कुल 192 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर से कार के मालिक के सम्बन्ध में जानकारी करने पर वाहन का फरमान पुत्र फुरकान नि0 रामपुर कलां पोस्ट रामपुरकलां सहसपुर देहरादून उत्तराखण्ड के नाम पर पंजीकृत होना प्रकाश में आया।

*नाम पता फरार*

1- फरमान पुत्र फुरकान नि0 रामपुर कलां पोस्ट रामपुरकलां, सहसपुर, देहरादून, उत्तराखण्ड ।

*बरामदगी*
1. 08 पेटी रायल जनरल प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की
2- 08 पेटी इम्पीरियल ब्लू प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की
3- सेन्ट्रो कार संख्या- यू0ए0-07-एम-9061

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *