*INDIA CRIME न्यूज गौकसी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज गौकसी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे स्लाटर हाउस का दून पुलिस ने किया भण्डाफोड*

*01 आरोपी को 80 किलो गौमांस के साथ किया गिरफ्तार*

*सूचना पर अवैध स्लाटर हाउस में छापेमारी कर 95 किलो गौमांस तथा एक मृत गौवंशीय पशु को किया बरामद*

*मौके पर मकान को सीज कर मकान मालिक के विरूद्ध भी की जा रहे है वैधानिक कार्यवाही।*

*तस्करी में प्रयुक्त कार को किया सीज*

*रात्रि में कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम को गस्त के दौरान सडक किनारे एक कार टाटा निक्सन संख्यारू यू0के0-11-ए-2690 को संदिग्ध अवस्था में खडे हुए देखा, जिसे चैक करने के दौरान उक्त कार के अन्दर बैठा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। संदिग्धता के आधार पर गाडी के पास पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा चालक को वाहन से उतारकर वाहन चालक का नाम/पता पूछा गया, तो वाहन चालक द्वारा अपना नाम वाजिद पुत्र अब्दुल खालीद, निवासी निकट पुराना कब्रिस्तान कारगी ग्रान्ट थाना पटेलनगर जनपद देहरादून बताया। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिग्गी से दो पोटलो मे करीब 80 किलो गौ माँस पाया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पास वाले मकान के अन्दर गौ माँस होने की सूचना दी गई तथा उक्त मकान आशू पुत्र शौकत, निवासी कारगी ग्रान्ट का होना बताया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा मकान के अन्दर चलकर देखा तो तीन पोटलो मे करीब 95 किलो पशु माँस तथा पास मे ही लगभग 200 किलो ग्राम का एक गौवंशीय पशु मृत अवस्था मे पाया गया, मौके से 02 आरोपी घर के पीछे टूटी हुई दीवार से मौका पाकर फरार हो गये।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *