*INDIA CRIME NEWS वाहन चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा*
*चोरी की स्कूटी के साथ एक वाहन चोर को पुलिस ने किया गया गिरफ़्तार*
कैलाश गोयल के द्वारा अपनी स्कूटी एक्टिवा संख्या Uk07AZ 3619 के झण्डा साहिब के सामने गली से चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र कोतवाली नगर पर दिया गया, जिसके आधार पर कोतवाली नगर पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर कोतवाली नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार तथा मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के सामने बारात घर के पास से घटना में शामिल अभियुक्त निखिल उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी की एक स्कूटी UK07AZ 3619 बरामद हुई
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी हैं नशे की लत को पूरा करने के लिए उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
*नाम पता गिरफ्तार*
1- निखिल उर्फ सोनू पुत्र बिरेंद्र निवासी IRDE तरला आमवाला, रायपुर रोड, देहरादून, उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी*
1- स्कूटी एक्टिवा न0- UK 07AZ 3619 (चेरी रैड रंग)