*INDIA CRIME NEWS स्नेचिंग की घटना का 36 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS स्नेचिंग की घटना का 36 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा*

*घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 02 शातिर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कब्जे से घटना में छीने गये 11500/- रू0 नगद व अन्य दस्तावेज हुए बरामद*

*गिरफ्तार शातिराना ढंग से देते थे घटना को अंजाम, महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों को करते थे टारगेट*

*महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चो की रैकी कर मौका मिलते ही झपटमारी कर मौके से हो जाते थे फरार*

शिकायतकर्ता टीकम सिंह निवासी काण्डोई भरम तहसील चकराता द्वारा कोतवाली विकासनगर पर शिकायत दर्ज करायी कि सांय को अमर स्वीट शॉप के पास की गली विकासनगर में 02 अज्ञात व्यक्ति शिकायतकर्ता से 12 हजार रुपये नगद, वोटर आई0डी0 तथा एक एस0बी0आई0 बैंक का ए0टी0एम0 कार्ड छीन कर फरार हो गये। शिकायत पर थाना विकासनगर पर तत्काल अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओ म3 प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दोनो अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये वे विशेषकर महिलाओ, वृद्धों तथा बच्चों की आवाजाही पर नजर रखते हैं तथा मौका देखकर उनके हाथ में जो भी कीमती सामान दिखें उसे झपटकर वंहा से भाग जाते हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्त आसिफ का कोतवाली विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर होना संज्ञान में आया, जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट, चोरी तथा झपटमारी के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

*गिरफ्तार*

01- समीर पुत्र मासूम निवासी मारटंडेल, विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष
02- आसिफ पुत्र रासीद निवासी मुस्लिम बस्ती, विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र -29 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *