*INDIA CRIME न्यूज 04 साल की नाबालिक बच्ची के अपरहण की घटना का 24 घंटे में दून पुलिस ने किया खुलासा*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज 04 साल की नाबालिक बच्ची के अपरहण की घटना का 24 घंटे में दून पुलिस ने किया खुलासा*

*पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर*

*बच्ची का अपरहण करने वाले विधि विवादित किशोर को लिया पुलिस संरक्षण में*

*बच्ची को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द*

*बच्ची के अपरहण की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं संभाली पूरे ऑपरेशन की कमान*

*एसओजी, AHTU, स्थानीय पुलिस सहित पुलिस की विभिन्न शाखाओं से 07 अलग- अलग टीमो का किया गठन*

*गठित टीमो द्वारा सीसीटीवी कैमरों तथा सर्विलांस के माध्यम से संधिक्त अभियुक्त के संबंध में जुटाई जानकारी*

*रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों, धर्मशालाओ आदि संधिक्त स्थानों में चलाया सघन चेकिंग अभियान*

*चेकिंग के दौरान कनक चौक के पास से विधी विवादित किशोर को संरक्षण में लेकर उसके कब्जे से नाबालिक बच्ची को किया सकुशल बरामद*

*एक व्यक्ति द्वारा थाना डालनवाला पर घर के पास खेलते हुए उनकी 04 वर्षीय बच्ची के गायब होने संबंध में सूचना दी गई थी, जिस पर तत्काल थाना डालनवाला पर अपहरण का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता की दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल एसओजी, AHTU, स्थानीय पुलिस की 07 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, साथ ही सभी थाना क्षेत्रो में बच्ची की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए तथा टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए।

गठित टीमो द्वारा सीसीटीवी कैमरो व सर्विलांस के माध्यम से बच्ची की तलाश शुरू की गई, साथ ही सभी संधिक्त स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टेंपो स्टैंड्स, धर्मशाला/ आश्रम आदि में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा कैमरों की फुटेजो के अवलोकन से एक युवक की बच्ची को लेकर जाने की फुटेज पुलिस को मिली, जिसकी लास्ट लोकेशन दर्शनलाल चौक के पास मिली। इस आधार पर सभी टीमों के द्वारा एक बेहतरीन समन्वय से प्रयास करते हुए पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, पुलिस की त्वरित कार्यवाही तथा अथक प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा कनक चौक के पास से एक विधी विवादित किशोर को संरक्षण में लेते हुए उसके कब्जे से नाबालिक बच्ची को सकुशल बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *