*INDIA CRIME NEWS महिला तथा बाल अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस*
*नाबलिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने पीलीभीत उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग युवती को किया बरामद*
*थाना नेहरू कालोनी पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिग पुत्री बिना बताये घर से कहीं चली गई है*
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिग की यथाशीघ्र बरामदगी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से गुमशुदा के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई, जिससे नाबालिग युवती को एक युवक देव पुत्र दीनानाथ द्वारा अपने साथ बहला फुसलाकर ले जाना प्रकाश में आया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से भी अपहृता की बरामदगी के प्रयास किये गये।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा अपहृृत युवती के बीसलपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देते हुए अभियुक्त देव पुत्र दीनानाथ निवासी हनुमान मंदिर निकट इंटर कॉलेज बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष को बीसलपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से नाबालिक अपहर्ता को बरामद किया गया।
देव पुत्र दीनानाथ निवासी हनुमान मंदिर नियर इंटर कॉलेज, बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 18 वर्ष।