*INDIA CRIME NEWS वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।*

*चोरी के 09 दुपहिया वाहनों के साथ 03 वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*गिरफ्तार तीनों अभियुक्त नशे के हैं आदि, अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये दिया गया था वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम।*

उक्त घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्रीन वैली के पास से एक अभियुक्त अभिषेक पुत्र भजन नेगी को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये अभियुक्त द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 06 अन्य दो पहिया वाहनों को चोरी करना तथा चोरी किये गये उक्त सभी वाहनों को बाइबल स्कूल के पास खाली प्लाट में छिपाकर रखने की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर बाइबल स्कूल के पास खाली प्लाट से चोरी के 06 अन्य दो पहिया वाहनों को बरामद किया गया।

* अंकुरपाल पुत्र रणवीर सिंह,निवासी मोथरावाला, कारगी चौक, देहरादून द्वारा कोवताली नगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि रेलवे स्टेशन पार्किंग से उनकी स्कूटी संख्या: यूके-07-बीवाई-3202 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इसी प्रकार वादी विपिन कुमार वर्मा पुत्र बीएस वर्मा, निवासी राजीव गांधी कालोनी, गोविंद गढ़, कोतवाली नगर, देहरादून, द्वारा अपनी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीपी -9918 के कचहरी परिसर से चौरी होने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी धारा क्षेत्र से अभियुक्त मोनू रावत को चोरी की स्कूटी संख्या: यूके-07-बीवाई-3202 तथा अभिुयक्त सलमान को चोरी की स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीपी -9918 के साथ गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार*

1- अभिषेक पुत्र भजन नेगी, निवासी पीर वाली सड़क के पास खुडबुड़ा मोहल्ला,
2- मोनू रावत उर्फ बागी पुत्र जय प्रकाश रावत, निवासी वाणी विहार, जैन प्लाट, रायपुर देहरादून, उम्र 25 वर्ष
3- सलमान खान पुत्र नूर खान, निवासी भगत सिंह कॉलोनी, रायपुर, देहरादून, उम्र 21 वर्ष

1- यू0के0-07-बीजेड-5922
2- यू0के0-07-बीएच-6409
3- यू0के0-07-बीवाई-6999
4- यू0के0-07-डीयू-4208
5- यू0के0-07-एवी-3048
6- यू0के0-07-बीबी-0837
7- यू0के0-07-एफटी-0508

यूके-07-बीवाई-3202

यू0के0-07-बीपी -9918

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *