*INDIA CRIME NEWS रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*घटना में शामिल 03 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे*

*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किया गया सामान तथा नगदी हुई बरामद*

अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना रायवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी साथ ही सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी ठेके के सामने सर्विस रोड रायवाला के पास से दिनांक 06-03-25 को 03 अभियुक्तो उक्त घटना में चोरी किये गये माल तथा नगदी व घटना में प्रयुक्त वाहन मो0सा0 स्पेन्डर बिना नम्बर के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों मेरठ तथा गाजियाबाद में मजदूरी का कार्य करते हैं। तीनो अभियुक्त घूमने के लिए हरिद्वार आये थे, रायवाला क्षेत्र में घूमने के दौरान अभियुक्तों द्वारा एक घर की रैकी कर उसमें चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, किन्तु उक्त घटना में उन्हें ज्यादा माल न मिलने के कारण अभियुक्त पुन: किसी अन्य घर मे चोरी करने की फिराक में घूम रहे थे, इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त अनुज व असलम का पूर्व में भी जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसकी जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार*

1- अनुज पुत्र साम्मा निवासी लिसाडी, थाना लिसाडीगेट, जनपद मेरठ, उम्र 30 वर्ष,
2- असलम पुत्र स्व0 मेहरबान निवासी समर गार्डन शाहजहां कॉलोनी एक मीनार मस्जिद, थाना लिसाडीगेट, जनपद मेरठ, उम्र 35 वर्ष,
3- बंटी पुत्र कृष्णा निवासी कुम्हाडा पो0 मुरादनगर, थाना निवाडी, जनपद गाजियाबाद, उम्र 43 वर्ष

*बरामदगी का विवरण-*
1- घटना में चोरी किया गया सामान, चार अदद लेडिज हैण्ड पर्स, एक ब्रश किट आदि
2- नगदी 3700/- रुपये,
3- घटना मे प्रयुक्त वाहन मो0सा0 स्पेन्डर बिना नम्बर
4- तीन अदद आला नकब (एक लोहे का पाइप रिंच, एक पेंचकस व एक लोहे का सब्बल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *