*INDIA CRIME NEWS सेलाकुई क्षेत्र में हुई बालक की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*हत्या में शामिल 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*संधिक्त सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर अभियुक्तों तक पहुँची पुलिस*
*गिरफ्तार अभियुक्तो में से एक अभियुक्त बच्चे के पिता का था परिचित*
*पूर्व में बच्चे के पिता से हुए विवाद के चलते उसे डराने की नीयत से अभियुक्त बच्चे को बहला फुसलाकर ले गए थे अपने साथ*
*सुद्धोवाला के जंगल बच्चे द्वारा शोर मचाने तथा पकड़े जाने के डर से अभियुक्तो द्वारा शराब के नशे में उसी दिन दिया था घटना को अंजाम*
*नाम/पता गिरफ्तार*
1-अरबाज खान पुत्र महबूब, निवासी ग्राम ठाठ, थाना धामपुर, जनपद बिजनौर, उत्तरप्रदेश, हाल निवासी जमनपुर, सेलाकुई
2-सोहेल उर्फ अरबाज पुत्र हसन, निवासी ग्राम सेटल, थाना हबीबगंज, जनपद बरेली, उत्तरप्रदेश, हाल निवासी जमनपुर, सेलाकुई