*INDIA CRIME NEWS वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर वाहन चोर को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी हुई बरामद*
*अभियुक्त द्वारा रैकी कर दिया था वाहन चोरी की घटना को अंजाम।*
*गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी तथा मादक पदार्थो की तस्करी में जा चुका है जेल*
*अभियुक्त के विरुद्ध चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं के 07 अभियोग है पंजीकृत*
*घटना के बाद पुलिस से बचने के लिये मुख्य मार्ग के बजाय गलीयों से होते हुए निकल कर जा रहा था विकासनगर क्षेत्र की ओर*
मनीष चौहान पुत्र आनंद सिंह चौहान निवासी ग्राम ईछला पोस्ट स्माल्टा थाना कालसी जनपद देहरादून द्वारा झाझरा क्षेत्र में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास खड़ी अपनी स्कूटी के चोरी होने के संबंध में E – fir दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वाहन चोरी की घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना प्रेमनगर 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा घटना के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई तथा मुखबिर की सूचना पर घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त जुबेर पुत्र हनीफ निवासी वार्ड नंबर 11 निकट बड़ी मस्जिद ढकरानी थाना कोतवाली विकास नगर उम्र 32 वर्ष को चोरी की स्कूटी UK 07 BB 7948 के साथ पुलिस चौकी गेट झाझरा प्रेमनगर से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बचपन से ही गलत संगत में पड़ गया था तथा अपने शौकों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओ को अंजाम देने लगा। उक्त घटना में भी अभियुक्त द्वारा रैकी करने के बाद सुभारती मेडिकल कॉलेज के पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने खड़ी स्कूटी को चोरी किया था, जिसकी नंबर प्लेट हटाकर अभियुक्त घूमने के लिये जा रहा था, पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी तथा मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध विभिन्न आपराधिक घटनाओं के 07 अभियोग पंजीकृत है।

