*INDIA CRIME NEWS गुरुद्वारे के दानपात्र से नगदी चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाला युवक आया दून पुलिस की गिरफ्त में।*
*कब्जे से घटना में चोरी किये गये 5140/-रु0 किये बरामद*
*साँई बाबा एन्क्लेव देहराखास स्थित गुरुद्वारे के दान पात्र से किसी अज्ञात चोर द्वारा दान के पैसे चोरी कर लिये गये थे*
*गिरफ्तार*
साहिल पुत्र यासीन निवासी लोहियानगर ब्रहमपुरी निकट शिव मन्दिर, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 21 वर्ष ।