*INDIA CRIME NEWS रायवाला क्षेत्र में हुई कार लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS रायवाला क्षेत्र में हुई कार लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटी गयी नकली नम्बर प्लेट लगी स्विफ्ट डिजायर कार को किया बरामद*

*बिजनौर से देहरादून घूमने के लिए आये थे अभियुक्त*

*जल्दी पैसा कमाने के लालच में वापस बिजनौर जाने के दौरान अभियुक्तों द्वारा दिया था घटना को अंजाम*

*दोबारा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लूटे गये वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वापस देहरादून आये थे अभियुक्त ।*

थाना रायवाला पर वादी राजेन्द्र सिंह राठोर पुत्र शेर सिंह नि0 चन्द्रमणी चोयला दुर्गा कालोनी गली निकट सुभाषनगर पटेलनगर देहरादून पर आकर एक लिखित तहरीर दी कि आई0एस0बी0टी देहरादून से 04 लोगो द्वारा नजीबाबाद जाने के लिए 2500/- रूपये में उनकी टैक्सी कार स्विफ्ट डिजायर संख्या: यू0के0-07-टीई-0713 को बुक किया था, सफर के दौरान रायवाला पहुंचने पर एचपी पैट्रोल पम्प से थोडा आगे वन निगम चौकी के सामने गाडी में बैठी सवारियों ने बाथरूम का बहाना बनाकर कार रूकवाई तथा जब वादी गाडी से उतरा तो उन चार में से दो सवारियों द्वारा उसे धक्का देकर गिरा दिया तथा उनकी कार, मोबाइल फोन व गाडी के कागजात को लेकर भाग गए।

हाईवे पर हुई कार लूट की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना रायवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने-जाने वाले रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो के अवलोकन से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में गहनता से सुरागरसी -पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं में पूर्व जेल गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नजीबाबाद रोड हरिद्वार स्थित चण्डीदेवी मन्दिर जाने वाले रोपवे के आगे से घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 01: अरमान पुत्र शफीक 02: ओसामा पुत्र राशिद तथा 03 : अली रजा पुत्र असलम को उक्त लूटी गयी कार के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों द्वारा पुलिस से बचने के लिए कार में नकली नंबर प्लेट लगाई गई थी।

अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ पर बताया कि वे चारो जनपद बिजनौर के रहने वाले हैं तथा आपस में दोस्त हैं, चारों अभियुक्त देहरादून घूमने आये थे तथा देहरादून से वापस बिजनौर जाते समय उनके द्वारा जल्द पैसा कमाने के चक्कर में कार लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। उक्त कार को लूटने के पश्चात आज पुन: तीनों अभियुक्त इसी प्रकार की किसी अन्य वाहन लूट की घटना कों अंजाम देने के लिये देहरादून आ रहे थे, इस दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल 01 अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।

*नाम पता गिरफ्तार*

1-अरमान पुत्र शरीफ अहमद निवासी गाँव तहरपुर शेर तरकोला तहसील धामपुर, थाना नैहटौर, जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र – 20 वर्ष
2-ओसामा पुत्र राशिद निवासी गाँव पुरैनी खास तहसील व थाना नगीना जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 19 वर्ष
3-अलीरजा पुत्र असलम अली निवासी गाँव पुरैनी खास, तहसील व थाना नगीना, जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 19 वर्ष,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *