*INDIA CRIME न्यूज बाहरी व्यक्तियों/सदिंग्धों के सत्यापन का दून पुलिस चला रही लगातार अभियान*
*अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा क्षेत्र मे रह रहे बाहरी व्यक्तियो के किये सत्यापन ।*
*450 से अधिक घरों मे रह रहे व्यक्तियो के किये सत्यापन*
*किरायेदारों/अपने यहां काम कर रहे मजदूरों का सत्यापन नहीं कराने वाले 76 मकान मालिकों/ठेकेदारों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 83 पुलिस अधि0 में चालानी कार्यवाही कर वसूला 7,60,000/- रु0 का जुर्माना ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थानो को अपने अपने थाना क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों/संदिग्धों के सत्यापन किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
- इसी क्रम में आज थाना रानीपोखरी तथा सेलाकुई पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत शान्तिनगर, भट्टनगरी, लिस्ट्राबाद, घमँडपुर, रैनापुर, दोनाली आदी क्षेत्रों में तथा थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत जमनपुर, प्रगति विहार, भाऊवाला, पीठ वाली गली आदि क्षेत्रो में बाहर से आये व्यक्तियों/संदिग्धों/किरायेदारो/मजदूरों के सत्यापन हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दोनो थाना क्षेत्रों में 450 से अधिक घरों मे रह रहे व्यक्तियो के सत्यापन किये गये। इस दौरान किरायेदारों/अपने अधीनस्थ काम कर मजदूरों/बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन नहीं कराने वाले 76 मकान मालिक/ठेकेदारो का 83 पुलिस अधि0 के अन्तर्गत चालान करते हुए कुल 7,60,000/- रु0 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही हिदायत दी गई कि सभी लोग तत्काल अपने किरायेदारो का सत्यापन करवा लें तथा बिना सत्यापन कराये किसी भी व्यक्ति को अपने घर अथवा प्रतिष्ठान में किराये/काम पर न रखें।