*मोबाइल चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा।*
*एक शातिर चोर को घटना में चोरी किये मोबाइल फ़ोन के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक- 25/09/2024 को वादी श्री अमन पंवार पुत्र चमन सिंह पंवार निवासी विद्या विहार फेज-2 लेन नम्बर 7 ए, देहराखास, पटेलनगर द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा उनका मोबाइल फोन वन प्लस नोर्ड रंग नीला चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर तत्काल मु0अ0सं0-609/2024 धारा-305 (ए) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 26-09-2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सत्यम उर्फ चिरवा पुत्र रामकृपाल को पाम सिटी के पास वेद सिटी जाने वाली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन वन प्लस नोर्ड बरामद किया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा उक्त मोबाइल को चोरी किया गया था। उसके द्वारा उक्त मोबाइल को कई लोगों को बेचने का प्रयास किया गया किन्तु बिल न होने के कारण किसी भी व्यक्ति द्वारा उक्त मोबाइल फोन को नहीं खरीदा गया, आज भी वो उक्त मोबाइल को बेचने की फिराक में घूम रहा था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
सत्यम उर्फ चिरवा पुत्र रामकृपाल निवासी ग्राम कोहनिया थाना बलरामपुर, जनपद गोण्डा, उ0प्र0, उम्र- 20 वर्ष
*बरामदगी :-*
1- 01 अदद मोबाइल फोन वन प्लस नोर्ड रंग नीला
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 बलदीप सिंह
2- कानि0 विपिन कुमार
3- कानि0 अरविन्द वर्तवाल