*INDIA CRIME NEWS सिरफिरे के सर से दून पुलिस ने उतारा दबंगई का भूत*
*महिला को देसी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।*
*महिला को डराने की नीयत से तमंचे से फायर का वीडियो बनाकर भेजा था महिला को*
*पुलिस ने कब्जे से अवैध देसी तमंचा किया बरामद।*
*पैसों के लेन-देन को लेकर महिला से चल रहा था विवाद।*
कोतवाली कैंट में प्रिया थापा निवासी कौलागढ़ थाना कैंट द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि सुमित बेदी नाम के एक व्यक्ति ने उनकी बहन के घर पर आकर उन्हें तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा तमंचे से फायर कर उसका वीडियो बनाकर उन्हें डराने की नीयत से उन्हें भेजा।
प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए, पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुमित बेदी पुत्र स्व० श्रवण बेदी को पंडितवाडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वादिनी प्रिया थापा से पैसों के लेन देन को लेकर उसका काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते अभियुक्त द्वारा वादिनी को पैसा न लौटाने पर जान से मारने की धमकी दी गई तथा उसे डराने की नीयत से देसी तमंचे से फायर का एक वीडियो उसके मोबाइल पर भेजा। देसी तमंचे के विषय में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा उक्त तमंचा अपने एक स्थानीय मित्र से लिया था, जिसकी मृत्यु के बाद अभियुक्त द्वारा उक्त तमंचे को अपने ही पास रख लिया था।