*INDIA CRIME NEWS सरेआम गुंडई दिखाने वालों को 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने पहुँचाया उनके अंजाम तक*
*प्रेमनगर क्षेत्र में युवक पर हुई फायरिंग की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना में शामिल 02 को घटना में प्रयुक्त देशी तमंचे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*पूर्व में हुए विवाद के चलते द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया गया था घटना को अजांम*
*घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिये सम्भावित स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा दी जा रही दबिशें*
देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में फायरिंग मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को देशी तमंचे के साथ दबोचा लिया है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपियों को कण्डोली से बिदोली की तरफ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। अब पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
बता दें कि बीती 25 मार्च को मानस यादव निवासी अलवर (राजस्थान) हाल निवासी पौंधा (देहरादून) ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि वो प्रेमनगर स्थित लॉ कॉलेज में बीए एलएलबी का छात्र है. वो पौंधा के एक सोसायटी में किराए के फ्लैट में रहता है। बीती 24 मार्च की देर रात को वो अपने दोस्तों के साथ अपने फ्लैट की बालकनी पर खड़ा था। आरोप है कि इसी दौरान कृष पंवार, सूर्याशं चावला, मनस्वी पंडित, हरिवंश समेत 4-5 अन्य युवक अलग-अलग गाड़ियों में आए। जो उसके फ्लैट के पास गाड़ियों से उतरकर गाली-गलौज करने लगे. साथ ही जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी. इसके अलावा वो लोग फ्लैट के पास खड़ी उसकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
वहीं, घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रेमनगर थाने पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. गठित टीमों ने घटनास्थल और उसके आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद आरोपियों के संबंध में जानकारी निकाली. फिर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
इसी कड़ी में घटना में शामिल दो आरोपी मनस्वी फारसी उर्फ शिबू पंडित और हरिवंश मगलूरिया को मुखबिर की सूचना पर कण्डोली से बिदोली की तरफ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल 1 देशी तमंचा और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की ओर से उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
*नाम पता आरोपी*
1- मनस्वी फरासी उर्फ शिबू पंडित पुत्र राजेश फरासी, निवासी ग्राम बिदौली प्रेमनगर, उम्र 21 वर्ष।
2- हरिवंश मगलूरिया पुत्र मनोज गुप्ता, निवासी ग्राम थड़े कलवाल बिलावर थाना रामकोट, जिला कठुवा, जम्मू, उम्र 20 वर्ष।
*बरामदगी*
1- एक देसी तमंचा 315 बोर
2- एक जिंदा कारतूस 315 बोर
3- घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल।