*INDIA CRIME NEWS अवैध नशा तस्करों पर दून पुलिस का वार,लगभग 5 लाख रू0 मूल्य की 15.40 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ दो को किया गिरफ्तार।*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS अवैध नशा तस्करों पर दून पुलिस का वार,लगभग 5 लाख रू0 मूल्य की 15.40 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ दो को किया गिरफ्तार।*

*तस्करी में प्रयुक्त बुलेरो वाहन को किया सीज।*

*देहरादून जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पटेलनगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पाम सिटी के पास से एक संदिग्ध बुलेरो वाहन को रोककर चैक किया गया तो उसमें से *02 अभियुक्तों 1-आदिल तथा 2-हेमन्त सेमवाल* को अलग-अलग *कुल 15.40 ग्रा0 अवैध स्मैक तथा इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया*।

अभियुक्तो के विरुद्व थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट* के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया, तस्करी में प्रयुक्त *बुलेरो वाहन संख्या:यू0के0-07-एचडी-8127* को सीज किया गया। पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वे दोनो स्वंय भी नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उनके द्वारा स्थानीय नशेडियों से सस्ते दामों में थोडी-थोडी मात्रा में स्मैक खरीदी थी, जिसे महंगे दामों में बेचकर दोनो अभियुक्त मुनाफा कमाने की फिराक में थे। इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

*गिरफ्तार*
1-आदिल पुत्र आदिल हुसैन निवासी सी ब्लाक नई बस्ती रेसकोर्स पुलिस लाईन के पीछे थाना नेहरुकाँलोनी देहरादून उम्र 38 वर्ष
2-हेमन्त सेमवाल पुत्र जगदीश सेमवाल निवासी देव ऋषि एन्कलेव (क्रास फिट जिम चक्की वाली गली ) थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 36 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *