*INDIA CRIME न्यूज बसंत विहार में हुई डकैती की घटना का माल बरामद करते हुए सभी 06 आरोपियों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*डकैती के मुख्य साजिशकर्ता की निशानदेही पर लूटे गए लगभग डेढ लाख रू0 से अधिक मूल्य के आभूषणों को किया बरामद*।
*अपने अन्य सहयोगियों के साथ बसंत विहार क्षेत्र में डकैती की घटना को दिया था अंजाम।*
*दून पुलिस द्वारा की गई लगभग शत प्रतिशत माल बरामदगी*
पर्ल हाइट बसन्त विहार में हुई डकैती की घटना के संबंधित आरोपी शुभम त्यागी पुत्र अनुज त्यागी निवासी ग्राम बहेड़ी थाना मसूरपुरा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है
*दून पुलिस द्वारा सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लगभग शत प्रतिशत माल की बरामदगी की गई।*
*बरामदगी* घटना में लूटी गई लगभग डेढ लाख रू0 से अधिक मूल्य की ज्वैलरी*