*INDIA CRIME NEWS हत्या के मामले के नामजद 03 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*मामूली से विवाद में लाठी डंडों से वादी व उसके परिजनों पर किया था हमला*
*घटना में एक महिला की अस्पताल ले जाते समय हो गयी थी मृत्यु*
*घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दिये थे निर्देश*
वादी रितेश गुप्ता पुत्र मिजाजीलाल गुप्ता निवासी हरिपुरकलां थाना रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर रात्रि में हरिपुरकलां क्षेत्र में एक छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद में अभियुक्त ऋषभ धीमान, राहुल धीमान व अन्य नामजद व्यक्तियों द्वारा उनके व उनके परिजनों के उपर लाठी-डन्डो से हमला करने, जिसमें उनके परिजनों को गम्भीर चोटें आने तथा उनकी माता मीरा देवी को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु होने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए, जिस पर घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना रायवाला पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई तथा घटना में शामिल अभियुक्तो के संबंध में मुखबिर के माध्यम से जानकारी एकत्रित करते हुए करते हुए 24 घण्टे के अन्दर घटना में शामिल 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, लाठी – डण्डे बरामद किये गये।