*INDIA CRIME NEWS अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे 02 को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे 02 को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

*तस्करी कर क्रूरतापूर्वक ले जाये जा रहे 05 जिन्दा भैंसवंशीय पशुओं को पुलिस ने किया रेस्क्यू*

*पशु तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे वाहन को किया सीज*

*पहाड़ी इलाकों से अवैध रूप से तस्करी कर ला रहे थे भैंस वंशीय पशु*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में संधिक्त गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों पर सतत दृष्टि रखने तथा संधिक्त व्यक्तियों की तलाश हेतु प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गए है, जिसके अनुपालन जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से नरेंद्र नगर से एक पिकअप वाहन में जानवरो को अवैध तरीके से लादकर रानीपोखरी क्षेत्र की ओर आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा भण्डारी रेस्टोरेन्ट के पास वीरपुर मोड पर एक संदिग्ध वाहन महिन्द्रा पिकअप सफेद रंग संख्या: यू0के-08-सीए-5698 को रोक कर चैक किया गया तो वाहन में सवार 02 अभियुक्तों 01- सैफ अली पुत्र अकबर अली तथा 02. सुहेल पुत्र शमसीर निवासी कमेला कालोनी निकट पशु मण्डी कोतवाली मण्डी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष द्वारा 05 भैंसो के पैर व गर्दन रस्सीयो से बांधकर उन्हें वाहन में ठूसकर क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *